Home

Tuesday, 7 May 2019

नोटबंदी बनाम शराबबंदी


नोटबंदी बनाम शराबबंदी

जैसा की सबको पता है की भारत देश में नोटबंदी हुआ जो कि एक बहुत हि क्रांतिकारी कदम था वही एक ओर बिहार में शराबबंदी हुआ जो की पुरे देश में चर्चा का विषय बना रहा अब सवाल यह उठा की इन दोनों में श्रेष्ठ कौन 
किन्तु मेरा मानना है की दोनों ही अपनी जगह श्रेष्ठ है क्योकि दोनों हि मनुष्य के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है 
आप का क्या विचार है इस बारे में 

Monday, 6 May 2019

वो एक शाम

एक समय था जब सभी दोस्त मिलकर मैदानों में खेला करते थे फिर चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल या फिर पकरम  पकरायी  उस वक्त किसी के पास मोबाइल नहीं था फिर भी सभी समय पर बिना संपर्क किये मैदान में आ जाते थे और आज का समय सभी   मोबाइल लेकिन किसी से कोई संपर्क नहीं न मिलना  ना  कोई खेल  आज तो सिर्फ मोबाइल मात्र दोस्त बनकर रह गया  बस याद आती है तो वो शाम