एक समय था जब सभी दोस्त मिलकर मैदानों में खेला करते थे फिर चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल या फिर पकरम पकरायी उस वक्त किसी के पास मोबाइल नहीं था फिर भी सभी समय पर बिना संपर्क किये मैदान में आ जाते थे और आज का समय सभी मोबाइल लेकिन किसी से कोई संपर्क नहीं न मिलना ना कोई खेल आज तो सिर्फ मोबाइल मात्र दोस्त बनकर रह गया बस याद आती है तो वो शाम
No comments:
Post a Comment